SEBI की चेतावनी के बावजूद PSU की 32 कंपनियों में एक भी महिला निदेशक नहीं

नयी दिल्ली : गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, सेल और पंजाब नेशनल बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) की 32 कंपनियों के निदेशक मंडल में अभी तक एक भी महिला निदेशक की नियुक्ति नहीं की गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 5:57 PM

नयी दिल्ली : गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, सेल और पंजाब नेशनल बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) की 32 कंपनियों के निदेशक मंडल में अभी तक एक भी महिला निदेशक की नियुक्ति नहीं की गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है. इस नियम का अनुपालन करने की समय सीमा एक अप्रैल को समाप्त हो गई है.

प्राइम डेटाबेस के अनुसार जिन अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में एक भी महिला निदेशक नहीं है. इन कंपनियों में भारत इलेक्ट्रानिक्स, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन, कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम आदि शामिल हैं.
प्राइम डेटाबेस द्वारा जुटाई गई सूचना के अनुसार नेशनल स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 180 कंपनियों ने तय तारीख तक अपने बोर्ड में एक भी महिला निदेशक की नियुक्ति नहीं की थी. इनमें 32 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं.
प्राइम डेटाबेस के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा, एनएसई में सूचीबद्ध 1,456 कंपनियों में से 12 प्रतिशत यानी 180 ने अभी तक महिला निदेशक की नियुक्ति नहीं की है.
इस साल पहली अप्रैल तक 872 कंपनियों में 832 महिलाओं को 912 निदेशक स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया था. इन 872 कंपनियों में से 43 कंपनियों के निदेशक मंडल में पहले से एक महिला निदेशक थी, लेकिन इन कंपनियों ने दूसरा महिला निदेशक नियुक्त किया है. सेबी के नियम का अनुपालन करने वाली शेष 829 कंपनियों में 278 ने मार्च के महीने में महिला निदेशक की नियुक्ति की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version