नयी दिल्ली : मैनकाइंड फार्मा राजस्थान में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट (एपीआई) कारखाने पर 100 करोड रुपये का निवेश कर रही है. इसके इस साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है. एपीआई दवाओं में मुख्य औषधीय रसायन होते हैं. दिल्ली की यह कंपनी कंडोम सहित विभिन्न ओवर द काउंटर (दवाओं की दुकान पर बिना […]
नयी दिल्ली : मैनकाइंड फार्मा राजस्थान में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट (एपीआई) कारखाने पर 100 करोड रुपये का निवेश कर रही है. इसके इस साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है. एपीआई दवाओं में मुख्य औषधीय रसायन होते हैं.
दिल्ली की यह कंपनी कंडोम सहित विभिन्न ओवर द काउंटर (दवाओं की दुकान पर बिना डाक्टर की पर्ची के बिकने वाले) उत्पाद बनाती है. कंपनी ने कहा है कि इस नए संयंत्र में थोक एपीआई का उत्पादन किया जाएगा.
मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन एवं संस्थापक आर सी जुनेजा ने एक बयान में कहा, हम राजस्थान में एपीआई केंद्र बना रहे हैं, जो इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा. यहां सस्ती कीमत वाली दवाओं का विनिर्माण होगा जिससे फार्मा उद्योग को बढावा मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.