13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक के रेट कट नहीं करने से सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त

मुबई : रिजर्व बैंक की ओर से आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स दोपहर के कारोबार में 100 अंक से ज्‍यादा गिर गया. धारणा करजोर पड़ने से सेंसेक्‍स में शाम तक मामूली बढत देखने को मिली.सेंसेक्‍स 12 अंकों की […]

मुबई : रिजर्व बैंक की ओर से आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स दोपहर के कारोबार में 100 अंक से ज्‍यादा गिर गया. धारणा करजोर पड़ने से सेंसेक्‍स में शाम तक मामूली बढत देखने को मिली.सेंसेक्‍स 12 अंकों की बढोतरी के साथ 28,516. 59 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी सपाट कारोबार के साथ 8,660 अंक पर बंद हुआ.
सप्‍ताह के शुरू में सोमवार को मौद्रिक नीति समीक्षा से उत्‍साहित सेंसेक्‍स 300 से ज्‍यादा अंक चढ गया था. आज भी सेंसेक्‍स बढत के साथ खुला था और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स ने 100 से ज्‍यादा अंक की बढ़त हासिल की थी. लेकिन जैसे ही रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरों में कोई कटौती नहीं किये जाने की घोषणा की गयी, सेंसेक्‍स में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान सेंसेक्‍स 100 अंकों से ज्‍यादा गिर गया है.
बाद में रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई पर लगाम लगाने और बैंकों की ओर से ब्‍याज दरों में कटौती की सिफारिश करने से सेंसेक्‍स में तेजी तो लौटी लेकिन सेंसेक्‍स मामूली बढ़त ही हासिल की सका. इसी प्रकार मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में आज मिला-जुला असर देखने को मिला. मिडकैप के शेयर जहां 81 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए वहीं स्‍मॉलकैप में 132 अंकों की तेजी दर्ज की गयी.
इससे पूर्वमौद्रिक समीक्षा से पहले, सप्‍ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उत्‍साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अच्‍छे वैश्विक बाजारों के संकेत से घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसक्‍स जहां 100 अंक की मजबूती के साथ वहीं एनएसई का निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 8684 अंक के साथ खुला.
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 128 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 28633 अंक पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 30 अंक यानी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 8690 अंक पर व्‍यापार कर रहा है.
बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है फिलहाल मिडकैप इंडेक्‍स 0.05 अरौर स्मॉलकैप इंडेक्‍स में 0.39 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है.
बाजार में करोबार के इस दौरान दिग्‍गज शेयरों में सनफार्मा, एलटी, टाटास्‍टीज, पीएनबी पीएनबी और सिप्‍ला में 2.24 फीसदी से 0.97 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. वहीं भेल,एम एंड एम, आइडिया, कोटक बैंक और बीपीसीएल के शेयरों में 1.34 फीसदी से 0.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें