शेयर बाजार और अन्य संस्थान साइबर सुरक्षा बढाएं : सेबी
मुंबई : साइबर हमलों से पूंजी बाजार को बचाने के लिए नियामक सेबी ने शेयर बाजारों और बाजार बुनियादी ढांचे से जुडे अन्य संस्थानों के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने की योजना बनायी है ताकि उनकी सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को सुरक्षित रखा जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘इस पहल का लक्ष्य है […]
मुंबई : साइबर हमलों से पूंजी बाजार को बचाने के लिए नियामक सेबी ने शेयर बाजारों और बाजार बुनियादी ढांचे से जुडे अन्य संस्थानों के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने की योजना बनायी है ताकि उनकी सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को सुरक्षित रखा जा सके.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘इस पहल का लक्ष्य है वित्तीय बाजार बुनियादी ढांचे के आंकडे, ऐप्लिकेशन, डाटाबेस, परिचालन प्रणाली और नेटवर्क को सायबर हमले से सुरक्षित किया जा सके जिनमें डिनायल आफ सर्विस, फिशिंग, हैकिंग, मैन इन द मिडल अटैक, स्निफिंग, स्पूफिंग, की-लॉगिंग और मैलवेयर अटैक शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.