वैश्विक कारोबार जगत में चर्चित शब्दावली में छाया है ”गुरु”

न्यूयार्क : दुनिया भर के अंग्रेजी भाषी कारोबारी गलियारों में जिन 50 प्रमुख शब्दों की गूंज रही है उनमें संस्कृत का शब्द ‘गुरु’ भी है. एक सर्वेक्षण के अनुसार इस लिहाज से 50 शीर्ष कारोबारी शब्दों में ‘कंटेंट’ लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर बना हुआ है. ग्लोबल लैंग्वेज मानीटर (जीएलएम) की सालाना सूची के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:12 PM

न्यूयार्क : दुनिया भर के अंग्रेजी भाषी कारोबारी गलियारों में जिन 50 प्रमुख शब्दों की गूंज रही है उनमें संस्कृत का शब्द ‘गुरु’ भी है. एक सर्वेक्षण के अनुसार इस लिहाज से 50 शीर्ष कारोबारी शब्दों में ‘कंटेंट’ लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर बना हुआ है. ग्लोबल लैंग्वेज मानीटर (जीएलएम) की सालाना सूची के अनुसार ‘गुरु’ शब्द इस सूची (2014) में घटकर 15वें स्थान पर आ गया है जबकि एक साल पहले यह छठे स्थान पर था.

इस सूची में कंटेंट पहले स्थान पर है जबकि उसके बाद सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले कारोबारी शब्दों में नेट-नेट, बिग डेटा, एट द एंड आफ द डे तथा सोशल मीडिया शामिल है. इसके अलावा शीर्ष दस शब्दों में आफलाइन छठे, फेसटाइम सातवें, पिंग आठवें, रॉक एंड ए हार्ड प्लेस नौंवे तथा विन-विन दसवें स्थान पर है. यह रैकिंग अंग्रेजी भाषी दुनिया में शब्दों के इस्तेमाल पर आधारित है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version