रुपये में भारी गिरावट,1 डालर @ 65.94 रु
मुंबई :रुपयाअमेरिकी डालर के मुकाबले आज और गिरकर अपराह्ण 13:55 बजे 66.06 के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर आ गया. भारतीय मुद्रा पहली बार 66 के नीचे पहुंची है. फारेक्स बाजार में दोपहर 12:00 बजे डालर की तुलना मेंरुपयेविनिमय दर 65.94 प्रति डालर तक गिर गयी.कल रुपया 64.30 डालर पर बंद हुया था. आज सुबह यह […]
मुंबई :रुपयाअमेरिकी डालर के मुकाबले आज और गिरकर अपराह्ण 13:55 बजे 66.06 के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर आ गया. भारतीय मुद्रा पहली बार 66 के नीचे पहुंची है.
फारेक्स बाजार में दोपहर 12:00 बजे डालर की तुलना मेंरुपयेविनिमय दर 65.94 प्रति डालर तक गिर गयी.कल रुपया 64.30 डालर पर बंद हुया था. आज सुबह यह गिर कर 65 पर खुला. दोपहर 12:00 बजे तक डालर की तुलना में रुपये की विनिमय दर कल की तुलना 142 पैसे अथवा 2.21 फीसद की गिरावट के साथ 65.94रुपये प्रति डालर पर आ गयी.ब्रिटेन के पौंड के मुकाबले भी आज दोपहर बाद के कारोबार में रुपया 102.45 के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर तक चला गया. गत 20 अगस्त को पहली बार पौंड के मुकाबले रुपया 100 के नीचे गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.