सेंसेक्‍स 191 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 8700 के स्‍तर पर कायम

मुंबई:भारतीय शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी बरकरार रही. बीएसई का सेंसेक्‍स 191 अंक मजबूत होकर 28,707.75 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍चेंज का निफ्टी 54 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 8700 अंक के स्‍तर पर कायम रहा. निफ्टी 8714 अंक पर बंद हुआ. दिनभर बीएसई के मिडकैप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 AM
मुंबई:भारतीय शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी बरकरार रही. बीएसई का सेंसेक्‍स 191 अंक मजबूत होकर 28,707.75 के स्‍तर पर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍चेंज का निफ्टी 54 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 8700 अंक के स्‍तर पर कायम रहा. निफ्टी 8714 अंक पर बंद हुआ.
दिनभर बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली बनी रही. इनके शेयर 0.65 से 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ दिखे.
बाजार का सुबह का हाल:
भारतीय शेयर बाजार का दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुला. सेंसेक्‍स में जहां 122 अंकों की तेजी देखी गयी. वहीं एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में जबरदस्‍त बिकवाली के कारण निफ्टी आज के शुरुआती कारोबार में 8700 अंक के पार खुला.
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 132अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,649.07 अंक पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी फिलहाल 44 अंक की मजबूती के साथ 8705 अंक पर बरकरार है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान कोलइंडिया, अल्‍ट्राटेकसिमेंट,अंबूजासिमेंट और टेकचैम के शेयरों में 2.88 से 1.99 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं एसएसएलटी, ओएनजीसी, टाटास्‍टील, केर्न और एनटीपीसी के शेयरों में 2.17 से 0.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी बढ़ोतरी आयी है. इनमें 0.75 और 1.31 फीसदी की मजबूती आयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version