केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 6 फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई के बीच यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. मंगलवार को सरकार ने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. बयान में कहा गया, […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई के बीच यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. मंगलवार को सरकार ने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. बयान में कहा गया, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी मूल वेतन के 113 फीसदी की दर पर महंगाई भत्ता, महंगाई राहत (डीआर) पाने के हकदार होंगे. यह एक जनवरी 2015 से प्रभावी माना जाएगा.’ यह वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के मुताबिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.