11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ओला की गाडी चलाएंगी महिला, 50 महिला ड्राइवर तैयार करने के लिए हुआ कांट्रेक्ट

नयी दिल्ली : पिछले दिनों एनसीआर में उबर कैब में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद कैब कंपनियां सतर्क हो गयी हैं. इस दिशा में सबसे नयी पहल ओला कैब ने की है. कंपनी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने कैब ड्राइवर के रूप में महिलाओ को नियुक्त करने का निर्णय लिया […]

नयी दिल्ली : पिछले दिनों एनसीआर में उबर कैब में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद कैब कंपनियां सतर्क हो गयी हैं. इस दिशा में सबसे नयी पहल ओला कैब ने की है. कंपनी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने कैब ड्राइवर के रूप में महिलाओ को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले तीन साल में 50 हजार महिला कैब ड्राइवर तैयार करे.
उद्यमशीलता और कौशल विकास को प्रोत्साहन देने के लिए अग्रणी मोबाइल ऐप ओला ने अपने प्लेटफार्म पर महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के वास्ते एनएसडीसी की निवेश कंपनी एंपावर प्रगति एवं आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के साथ आज सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया. इस संयुक्त परियोजना के तहत ओला, एंपावर प्रगति और एएसडीसी समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं की पहचान कर उन्हें ओला प्लेटफार्म पर ड्राइवर उद्यमी बनने के लिए कौशल प्रदान करेंगे.
तीनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज इस आशय के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रलय के सचिव सुनील अरोडा, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक व सीईओ दिलीप चिनॉय भी मौजूद थे. ओला के उपाध्यक्ष अरविंद सिंघातिया ने बताया, ‘‘ अगले तीन साल में ओला स्थानीय एवं राष्ट्रीय साझीदारों द्वारा अपने प्लेटफार्म पर 50,000 से अधिक महिला ड्राइवरों को शामिल करने की योजना बना रही है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें