हेपेटाइटिस, मधुमेह व कैंसर की दवाएं महंगी

नयी दिल्ली: सरकार ने दवा कंपनियों को 509 आवश्यक दवाओं की कीमत 3.84 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी जिनका उपयोग मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए होता है. यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी है. राष्ट्रीय दवा मूल्य-निर्धारण प्राधिकार (एनपीपीए) ने दवा मूल्य नियंत्रण आदेश, 2013 के तहत 2014 के थोक बिक्री मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 9:32 AM

नयी दिल्ली: सरकार ने दवा कंपनियों को 509 आवश्यक दवाओं की कीमत 3.84 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी जिनका उपयोग मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए होता है.

यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी है. राष्ट्रीय दवा मूल्य-निर्धारण प्राधिकार (एनपीपीए) ने दवा मूल्य नियंत्रण आदेश, 2013 के तहत 2014 के थोक बिक्री मूल्य सूचकांक के मुताबिक दवा की मूल्य वृद्धि के लिए अधिसूचना जारी की है.

ये दवाएं होंगी महंगी

जो 509 दवाएं महंगी हुई उनमें हेपेटाइटिस बी व सी और कुछ किस्म के कैंसर के इलाज में काम आने वाले अल्फा इंटरफेरॉन, काबरेप्लाटिन इंजेक्शन आदि शामिल हैं. इंडियन फार्मास्यूटिकल अलायंस के महासचिव डीजी शाह ने कहा कि यह नीति का हिस्सा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version