10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 177 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 8778 पर रुका

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद दोनों घरेलू बाजार हरे निशान पर जाकर बंद हुए. सेंसेक्‍स जहां 177अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 28,885 अंक के स्‍तर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 63अंक की मजबूती के साथ 8700अंक के स्‍तर के उपर यानी 8778 अंक पर बंद हुआ. बाजार […]

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद दोनों घरेलू बाजार हरे निशान पर जाकर बंद हुए. सेंसेक्‍स जहां 177अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 28,885 अंक के स्‍तर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 63अंक की मजबूती के साथ 8700अंक के स्‍तर के उपर यानी 8778 अंक पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल:
मूडीज द्वारा भारत का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव करने का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. गुरुवार को दोनों घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. मूडीज ने रेटिंग बीएए3 पर बरकार रखा है जिससे आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 150 अंक से ज्‍यादा की तेजी देखी गयी. वहीं निफ्टी भी 8750 के आंकड़े के पास दिखा.
फिलहाल शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह के साढ़े नौ बजे बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 86.16 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,793.91 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी फिलहाल 24.15 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 8,738.55 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्‍स में इस वक्‍त क्रमश: 0.53 और 0.64 फीसदी की मजबूती आयी है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ लगातार दूरे दिन कोल इंडिया के शेयर चढ़े हैं. इसके अलावा बीपीसीएल, हिुंदुस्‍तान यूनिलिवर, टीसीएस और आईडीएफसी के शेयरों में 1.37 से 1..18 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.
वहीं इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा फार्मा कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. ल्‍यूपिन, सनफार्मा, गेल, भारती एयरटेल और डॉरेड्डी के शेयरों 1.77 से 0.61 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें