इक्विटी फंड केकेआर ने आनंद सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया
मुंबई : वैश्विक निजी इक्विटी फंड कंपनी केकेआर ने रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा को कंपनी में उद्योग के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. केकेआर (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी संजय नायर ने कहा कि इस पद पर सिन्हा फंड (कोष) निवेश और संपत्ति के सभी वर्ग में कारोबार को मजबूत […]
मुंबई : वैश्विक निजी इक्विटी फंड कंपनी केकेआर ने रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा को कंपनी में उद्योग के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. केकेआर (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी संजय नायर ने कहा कि इस पद पर सिन्हा फंड (कोष) निवेश और संपत्ति के सभी वर्ग में कारोबार को मजबूत करने में मदद करेंगे. पूर्व डिप्टी गवर्नर ने रिजर्व बैंक में रहते हुये नये बैंक लाइसेंस आबंटन के अंतिम चरण को देखा था.
इस चरण में आइडीएफसी और बंधन का चयन किया गया. उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्ति के बाद सिन्हा की यह दूसरी नियुक्ति है. इससे पहले वह एक कानूनी कंपनी अमरचंद एंड मंगलदास में सलाहकार नियुक्त किया गया था. सिन्हा पिछले साल जनवरी में 37 साल की सेवा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक से सेवानिवृत्त हुये. रिजर्व बैंक में वह वाणिज्यिक बैंक और गैर-बैंक ऋणदाता क्षेत्र के प्रभारी थे. केकेआर देश में गैर बैकिंग एवं वित्तीय कारोबार भी करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.