सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य घटाकर 250 डालर प्रति टन किया
नयी दिल्ली : सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमइपी) 50 डालर घटाकर 250 डालर प्रति टन कर दिया है. इससे प्याज निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना में कहा गया है, ‘प्याज की सभी किस्मों के लिए एमइपी को 300 डालर प्रति टन से घटाकर 250 डालर प्रति टन […]
नयी दिल्ली : सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमइपी) 50 डालर घटाकर 250 डालर प्रति टन कर दिया है. इससे प्याज निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना में कहा गया है, ‘प्याज की सभी किस्मों के लिए एमइपी को 300 डालर प्रति टन से घटाकर 250 डालर प्रति टन किया गया है.’
इससे पहले सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों पर अंकुश के लिए एमइपी लगाया था. एमइपी वह दर होती है जिससे नीचे की दर पर निर्यात नहीं किया जा सकता. देश में सालाना 1.7 से 1.8 करोड टन प्याज का उत्पादन होता है. 2013-14 में देश से 2013-14 में 1.35 करोड टन प्याज का निर्यात किया गया.
बीते वित्त वर्ष की अप्रैल दिसंबर अवधि में प्याज का निर्यात 21 प्रतिशत घटकर 7.76 लाख टन रह गया. फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज का दाम 20 से 30 रुपये किलो चल रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.