कोल इंडिया को ई-नीलामी के जरिये ज्यादा कोयले बेचने की अनुमति
नयी दिल्ली : सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ई-नीलामी के जरिये बेचे जाने वाले कायले की मात्रा बढा दी है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने पिछले साल कुल बिक्री का 7 प्रतिशत हिस्सा ई-नीलामी के जरिये बेचा था. सरकार ने एक अप्रैल को कोल इंडिया को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्रालय ने 31 […]
नयी दिल्ली : सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ई-नीलामी के जरिये बेचे जाने वाले कायले की मात्रा बढा दी है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने पिछले साल कुल बिक्री का 7 प्रतिशत हिस्सा ई-नीलामी के जरिये बेचा था. सरकार ने एक अप्रैल को कोल इंडिया को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्रालय ने 31 मार्च 2015 के बाद कोयले की ई-नीलामी के तौर-तरीकों पर विचार किया है.
पत्र में कहा गया है, ‘योग्य प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के साथ ई-नीलामी की पुरानी व्यवस्था को अपनाने का निर्णय किया है.’ पुरानी व्यवस्था के तहत कोल इंडिया को ई-नीलामी के जरिये 10 प्रतिशत कोयला बेचने की अनुमति थी. सूत्र के अनुसार कोल इंडिया 10 प्रतिशत तक कोयले की ई-नीलामी के बारे में निर्णय कर सकती है.
ई-नीलामी के तहत कोयले को हाजिर बाजार मूल्य पर बेचा जाता है. कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले साल कोल इंडिया से ई-नीलामी के तहत बेची जाने वाली मात्रा कम करने को कहा था ताकि बिजली संयंत्रों को अधिक कोयला उपलब्ध कराया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.