रेटिंग परिदृश्य में सुधार महत्वपूर्ण, और ज्यादा करने की जरुरत : जेटली
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत के रेटिंग परिदृश्य को ‘स्थिर’ से बढाकर ‘सकारात्मक’ करना महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार को और ज्यादा करने की जरुरत है. जेटली ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा ‘‘मूडीज ने रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से सकारात्मक किया है जबकि […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत के रेटिंग परिदृश्य को ‘स्थिर’ से बढाकर ‘सकारात्मक’ करना महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार को और ज्यादा करने की जरुरत है.
जेटली ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा ‘‘मूडीज ने रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से सकारात्मक किया है जबकि बीएए3 की रेटिंग कायम रखी है. परिदृश्य में किया गया सुधार महत्वपूर्ण है लेकिन हमें और ज्यादा करने की जरुरत है.’’
वैश्विक साख निर्धारण एजेंसी ने साख परिदृश्य में सुधार के औचित्य का जिक्र करते हुए मूडीज ने कहा कि सरकार आर्थिक मजबूती बढाने के लिए पहल कर रही है और इस बात पर जोर दिया कि रेटिंग में अगले एक से डेढ साल में सुधार हो सकता है. भारत की सावरेन रेटिंग इस समय ‘बीएए3’ है. यह न्यूनतम निवेश श्रेणी है . कबाड श्रेणी से एक पायदान उपर.