नरेश गोयल की पत्नी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में शामिल

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने आज कंपनी के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को कंपनी निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल कर लिया. सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक रखे का निर्देश दिया है. सेबी के इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 3:41 PM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने आज कंपनी के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को कंपनी निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल कर लिया. सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक रखे का निर्देश दिया है.

सेबी के इसी निर्देश का अनुपालन करने के लिए उन्हें कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियमित सूचना में बताया कि अनीता नरेश गोयल को कंपनी निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

उनकी कंपनी में गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र भूमिका होगी. उनकी नियुक्ति आठ अप्रैल से प्रभावी मानी जाएगी. उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अनीता एक मात्र महिला निदेशक हैं. हालांकि, वह कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम में कार्यकारी उपाध्यक्ष के तौर पर पहले से ही काम कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version