Renault ने 8.19 लाख की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया MPV Lodgy
नई दिल्ली: फ्रांस की आटोमोबाइल कंपनी रेनो ने देश के बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) खंड में कदम रखते हुए आज ‘लोजी’ पेश कर दी है. जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरुम में शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये होगी.इस खंड में ‘लोजी’ का मुकाबला टोयोटा की इनोवा, मारुति की अर्टिगा, होंडा की मोबिलियो व जीएम की इंजाय से होगा […]
नई दिल्ली: फ्रांस की आटोमोबाइल कंपनी रेनो ने देश के बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) खंड में कदम रखते हुए आज ‘लोजी’ पेश कर दी है. जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरुम में शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये होगी.इस खंड में ‘लोजी’ का मुकाबला टोयोटा की इनोवा, मारुति की अर्टिगा, होंडा की मोबिलियो व जीएम की इंजाय से होगा जिनकी कीमत 5.99 लाख रपये से 15.8 लाख रुपये है.
रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ सुमित साहनी ने संवाददाताओं से कहा ‘लोजी भारत में अपनी वृद्धि के अगले चरण की अगुवाई करेगी। इसके साथ हम एमपीवी खंड को पुनर्परिभाषित करेंगे. ‘यह वाहन सात विभिन्न संस्करणों में आएगा जिनकी कीमत 8.19 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये होगी.
साहनी ने कहा कि कंपनी ने अगले साल के आखिर तक पांच प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य रखा है जिसे हासिल करने के लिए उसकी इस साल एक छोटी कार पेश करने की योजना है. पिछले साल देश के कार बाजार में कंपनी का हिस्सा लगभग दो प्रतिशत था.
इस समय भारत में कंपनी की प्रमुख गाडी डस्टर है. कंपनी ने अब तक 1.25 लाख डस्टर भारतीय बाजार में बेची हैं. इसके साथ ही कंपनी भारत में अपने नेटवर्क के विस्तार पर भी विचार कर रही है.
साहनी ने कहा ‘इस समय देश भर में हमारे 157 बिक्री केंद्र हैं. कंपनी इसे बढाकर 205 करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.’ इसके अलावा कंपनी पुरानी कारों के कारोबार में भी उतर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.