Loading election data...

ट्राई ने घटायी रोमिंग कॉल दरें, कंपनियों को दिया लागू करने का निर्देश

नयी दिल्‍ली : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज अपने नियमों में 80वां संसोधन करते हुए रोमिंग कॉल दरों को कम करने का प्रस्‍ताव पारित किया है. नये प्रस्‍ताव में राष्‍ट्रीय रोमिग के दौरान आउटगोइंग लोकल कॉल्‍स की उच्‍चतक सीमा 65 पैसे प्रति मिनट कर दिये गये हैं. इसी प्रकार राष्‍ट्रीय रोमिंग के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 4:56 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज अपने नियमों में 80वां संसोधन करते हुए रोमिंग कॉल दरों को कम करने का प्रस्‍ताव पारित किया है. नये प्रस्‍ताव में राष्‍ट्रीय रोमिग के दौरान आउटगोइंग लोकल कॉल्‍स की उच्‍चतक सीमा 65 पैसे प्रति मिनट कर दिये गये हैं.

इसी प्रकार राष्‍ट्रीय रोमिंग के दौरान लंबी दूरी के आउटगोइंग कॉल्‍स की उच्‍चतम सीमा 1 रुपये तय की गयी है. गौरतलब है कि ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को कॉल दर निर्धारण का अधिकार दे रखा है. लेकिन इसपर ट्राई की कड़ी नजर रहती है. हर प्रकार के कॉल्‍स के लिए ट्राइ ने उच्‍चतम दर निर्धारित किये हैं.

कोई भी कंपनी इन दरों से अधिक दरें नहीं रख सकती हैं. काफी समय से रोमिंग को फ्री करने की बातें चल रही थीं. सरकार की ओर से भी कई बार ट्राइ ने अनुरोध किया गया है कि रोमिंग की दरें कम की जाएं या फिर रोमिंग फ्री कर दिया जाए. इसी दिशा में कदम उठाते हुए ट्राई ने आज यह फैसला किया है.

ट्राई की ओर से साठवें संसोधन में प्रस्‍तावित अधिकतम टैरिफ

मद प्रस्‍तावित टैरिफ
राष्‍ट्रीय रोमिंग के दौरान आउटगोइंग लोकल वॉयस काल्‍स के लिए प्रभार 65 पैसे प्रति मिनअ की उच्‍चतम सीमा
राष्‍ट्रीय रोमिंग के दौरान आउटगोइंग लंबी दूरी वॉयस काल्‍स के लिए प्रभार 1 रुपये प्रति मिनट की उच्‍चतम सीमा
राष्‍ट्रीय राेमिंग के दौरान इनकमिंग वाॅयस काल्‍स के लिए प्रभार 45 पैसे प्रति मिनट की उच्‍चतम सीमा
राष्‍ट्रीय रोमिंग के दौरान एसएमएस के लिए प्रभार 20 पैसे प्रति एसएमएस की उच्‍चतम सीमा
राष्‍अ्रीय रोमिंग के दौरान लंबी दूरी की एसएमएस के लिए प्रभार 25 पैसे प्रति एसएमएस की उच्‍चतम सीमा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version