सोना 400 रुपये टूटा, चांदी में 1350 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच जौहरियों व खुदरा कारोबारियों की कमजोर मांग के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना आज 400 रुपये टूटकर एक सप्ताह के निचले सतर 26,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसी तरह औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर होने के कारण चांदी भी 1350 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:22 PM

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच जौहरियों व खुदरा कारोबारियों की कमजोर मांग के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना आज 400 रुपये टूटकर एक सप्ताह के निचले सतर 26,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसी तरह औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर होने के कारण चांदी भी 1350 रुपये टूटकर 36,650 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

कारोबारियों का कहना है कि जौहरियों व खुदरा कंपनियों की कमजोर मांग के साथ-साथ वैश्विक बाजारों से नरम रुख का भी बाजार धारणा पर असर रहा. सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत टूटकर 1,192.74 डालर प्रति औंस रहे जो कि एक अप्रैल के बाद निम्नतम है.

इसी तरह चांदी के भाव 1.8 प्रतिशत टूटकर 16.23 डालर प्रति औंस तक आ गये जो 20 मार्च के बाद का न्यूनतम स्तर है. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध की कीमत 400 रुपये प्रत्येक की गिरावट के साथ क्रमश: 26,750 रुपये और 26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.

इससे पहले एक अप्रैल को इनमें यह सत्र देखने को मिला था. तीन सत्रों में सोना 500 रुपये टूट चुका है. गिन्नी का भाव 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहा. सोने की तरह चांदी तैयार के दाम 1350 रुपये टूटकर 36,650 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1270 रुपये की गिरावट के साथ 36450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए.

इस बीच चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये टूटकर 55,000 रुपये और बिकवाल 56,000 रुपये प्रति सैकडा पर बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version