10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारों को लगा पर, घरेलू बाजार में मार्च के दौरान 2.64 फीसदी बढी बिक्री

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में मार्च माह में कारों की बिक्री 2.64 प्रतिशत बढकर 1,76,011 पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी महीने कारों की बिक्री 1,71,491 रही थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकडों के मुताबिक मार्च माह के दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.22 प्रतिशत कम होकर 8,59,521 इकाई […]

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में मार्च माह में कारों की बिक्री 2.64 प्रतिशत बढकर 1,76,011 पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी महीने कारों की बिक्री 1,71,491 रही थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकडों के मुताबिक मार्च माह के दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.22 प्रतिशत कम होकर 8,59,521 इकाई रह गयी, पिछले साल इसी माह में 9,06,901 इकाई थी.

इसी प्रकार मार्च में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.84 प्रतिशत घटकर 13,23,184 रह गयी, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले साल इसी माह के मुकाबले 2.14 प्रतिशत बढकर 65,470 पर पहुंच गयी. आलोच्य माह के दौरान सभी खंड के वाहनों की कुल बिक्री 0.15 प्रतिशत घटकर 16,75,432 इकाई पर आ गयी, जो पिछले साल की तुलनात्मक अवधि में 16,77,890 इकाई थी.

मार्च माह में समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान घरेलू बाजार में कारों की कुल बिक्री 4.99 फीसदी बढकर 18,76,017 हो गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 17,86,826 इकाई थी. पूरे वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 8.09 प्रतिशत बढकर 1,60,04,581 इकाई हो गयी. एक साल पहले 2013-14 में देश में 1,48,06,778 दोपहिया बेचे गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें