नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एक नयी ऑनलाइन सुविधा शुरु करेगा जिसमें अंशधारक अपने अद्यतन (अपडेटेड) खाते को देख सकेगा. यह सुविधा संसद के मानसून सत्र के बाद शुरु की जायेगी.
इस समय ईपीएफओ भविष्य निधि (पीएफ) खातों के लिए अंशधारकों को सालाना स्लिप या पर्ची जारी करता था. जिसमें खाते विशेष के लिए वित्त वर्ष का ब्यौरा होता है.
नयी सुविधा में वर्तमान आधार पर लगातार खातों को अद्यतन देखा जा सकेगा. अंशधारक अपने खाते का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे.सूत्रों ने बताया कि ईपीएफओ ने श्रम मंत्री शीश राम ओला के कार्यालय से कहा है कि इस सेवा की शुरूआत के लिए समय दिया जाएगा. सेवा संसद के मानसून सत्र के बाद शुरु होने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.