18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान भरने को तैयार एयरएशिया इंडिया

नयी दिल्ली : हाल ही में गठित नई एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने अपना कारोबार शुरु करने की अनुमति के लिए नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन कर दिया है. यह जानकारी आज यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी. यह एयरलाइन मलेशिया की सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइन एयरएशिया, भारत के टाटा समूह और एक अन्य निवेशक का […]

नयी दिल्ली : हाल ही में गठित नई एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने अपना कारोबार शुरु करने की अनुमति के लिए नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन कर दिया है. यह जानकारी आज यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी. यह एयरलाइन मलेशिया की सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइन एयरएशिया, भारत के टाटा समूह और एक अन्य निवेशक का संयुक्त उद्यम है.

सूत्रों ने बताया कि नई एयरलाइन ने मंत्रालय में 23 अप्रैल को आवेदन जमा कराया है.यह शुरु में कुछ ही विमानों के साथ सेवा शुरु करना चाहती है और पांच साल में उसके बेड़े में 37 विमान शामिल करने की योजना है. इस कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्य हो सकते हैं. इनमें दो एयरएशिया, दो टाटा समूह, एक प्रतिनिधि टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का तथा एक स्वतंत्र सदस्य होगा. स्वतंत्र निदेशक ही कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन हो सकता है.

टाटा समूह ने रतन टाटा के पूर्व कार्यकारी सहायक आर वेंकटरमन और टाटा समूह के मुख्य विधि सलाहकार भरत वसानी को नई एयरलाइन के निदेशक मंडल के लिए मनोनीत किया है. एयरएशिया की ओर से टोनी फर्नांडिस और कमरद्दीन बिन मेरीनून तथा टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की ओर से अरन भाटिया निदेशक हो सकते हैं.

इस उद्यम में एयरएशिया, टाटा सन्स और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की भागेदारी 49-30-21 के अनुपात में है. इसे चार अप्रैल को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से गठित किए जाने की अनुमति मिली है. कंपनी एयरबस 320 के साथ सेवा शुरु करेगी. पायलट और चालक दल के लिए भर्तियां भी शुरु कर दी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें