सोने की चमक बढी, चांदी में गिरावट
नयी दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रख के बीच ज्वेलर्स की शादी-विवाह के सीजन की मांग पूरी करने को की गई लिवाली से सोने में तेजी आई. हालांकि, चांदी दबाव में रही और इनमें गिरावट आई. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि शादी के सीजन की मांग पूरी करने के लिए ज्वेलर्स […]
नयी दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रख के बीच ज्वेलर्स की शादी-विवाह के सीजन की मांग पूरी करने को की गई लिवाली से सोने में तेजी आई. हालांकि, चांदी दबाव में रही और इनमें गिरावट आई. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि शादी के सीजन की मांग पूरी करने के लिए ज्वेलर्स की अंतिम चरण में लिवाली से मुख्य रुप से सोने की कीमतों में सुधार आया.
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 27,250 और 27,100 रूपये प्रति दस ग्राम पर उंचा खुलने के बाद वैश्विक रख से दबाव में आया और एक समय 26,750 और 26,600 रूपये प्रति दस ग्राम तक आ गया.
हालांकि, सप्ताह के अंतिम दिनों में ज्वेलर्स की लिवाली से यह 70-70 रूपये की तेजी के साथ 27,080 और 26,930 रूपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार उपर नीचे होने के बाद अंत में 700 रूपये टूटकर 36,900 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
इसी तरह चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 640 रूपये के नुकसान के साथ 36,710 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. चांदी सिक्का भी 1,000 रूपये टूटकर 55,000 (लिवाली) और 56,000 रूपये (बिकवाली) प्रति सैंकड़ा पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.