15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29044 अंक के साथ एक महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर सेंसेक्‍स, निफ्टी 8834 अंक पर बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 165 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर 29,000 अंक के स्तर को पार कर 29,044.44 अंक पर पहुंच गया. यह इसका एक महीने का शीर्ष स्तर है. फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकडे उम्मीद से बेहतर रहने से बाजार में तेजी आई. नेशनल स्टाक एक्सचंेज […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 165 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर 29,000 अंक के स्तर को पार कर 29,044.44 अंक पर पहुंच गया. यह इसका एक महीने का शीर्ष स्तर है. फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकडे उम्मीद से बेहतर रहने से बाजार में तेजी आई. नेशनल स्टाक एक्सचंेज के निफ्टी में लगातार सातवंे दिन बढत दर्ज हुई. देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर फरवरी में पांच प्रतिशत बढकर नौ माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. खनन व विनिर्माण गतिविधियांे में तेजी से औद्योगिक उत्पादन बढा है. ब्रोकरांे ने कहा कि पूंजीगत सामान क्षेत्र की कंपनियांे के शेयरांे में लिवाली से बाजार धारणा को बल मिला. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडांे से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल था. ये आंकडे आज कारोबार बंद होने के बाद आने हैं.
उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स 28,955.13 अंक पर मजबूत खुलने के बाद लिवाली गतिविधियांे से शीघ्र 29,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला शुरु होने से यह एक समय टूटकर दिन के निचले स्तर 28,843.94 अंक तक आया. कारोबार के अंतिम पहर में इसमें फिर मजबूती आई और अंत में सेंसेक्स 165.06 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढत के साथ 29,044.44 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 29,072.51 अंक भी गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी भी 53.65 अंक या 0.61 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,800 अंक के स्तर को पार कर 8,834 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,762.10 से 8,841.65 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स व निफ्टी के बंद का 5 मार्च के बाद यह सबसे उंचा स्तर है.सेंसेक्स के 30 शेयरांे में 16 में लाभ रहा, जबकि 14 नुकसान के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें