चालू वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत होगी भारत की जीडीपी वृद्धि दर : मार्गन स्टैनले

मुंबई : विदेशी ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टैनले ने बताया है कि नीतिगत सुधारों, घरेलू मांग में तेजी और निम्न मुद्रास्फीति के बल पर देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत रहेगी और वित्त वर्ष 2016-17 में 8.4 प्रतिशत रहेगी. मार्गन स्टैनले ने एक परिपत्र में कहा ‘उत्पादक निवेश बहाल करने एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 4:58 PM
मुंबई : विदेशी ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टैनले ने बताया है कि नीतिगत सुधारों, घरेलू मांग में तेजी और निम्न मुद्रास्फीति के बल पर देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत रहेगी और वित्त वर्ष 2016-17 में 8.4 प्रतिशत रहेगी.
मार्गन स्टैनले ने एक परिपत्र में कहा ‘उत्पादक निवेश बहाल करने एवं कम प्रभावशाली पुनर्वितरण वाली नीतियों को समाप्त करने जैसे नीतिगत उपायों को लागू करने के सरकार के दृढ प्रयासों से अर्थव्यवस्था को तेजी की पटरी पर लाने में मदद मिल रही है.’
परिपत्र में कहा गया है ‘आर्थिक वृद्धि की गणना की नयी पद्धति के तहत चालू वित्त वर्ष में बाजार मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में यह 8.4 प्रतिशत रहेगी.’ गौरतलब है कि देश ने जीडीपी वृद्धि की गणना के लिए एक नयी व्यवस्था अपनाई है जिससे भारत दुनिया में सबसे तेज वृद्धि हासिल करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version