सेंसेक्स 405 अंक चढ़ा
मुंबई : रुपये में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 405 अंक चढ़कर 18,401.04 अंक के स्तर पर पहुंच गया. यह एक सप्ताह में सेंसेक्स की सबसे बड़ी तेजी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की विदेशी मुद्रा की मांग को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ने एक विशेष खिड़की […]
मुंबई : रुपये में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 405 अंक चढ़कर 18,401.04 अंक के स्तर पर पहुंच गया. यह एक सप्ताह में सेंसेक्स की सबसे बड़ी तेजी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की विदेशी मुद्रा की मांग को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ने एक विशेष खिड़की शुरु की है, जिससे लगभग सभी खंडों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली.
रिलायंस इंडस्टरीज, एचडीएफसी, आईटीसी तथा टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में 2 से 6 प्रतिशत की तेजी आई. मासिक डेरिवेटिव अनुबंध की समाप्ति से पहले निवेशकों ने उन शेयरों में जमकर खरीदारी की, जिनमें हाल में गिरावट आई थी. आज की बढ़त से निवेशकों की पूंजी एक लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
मजबूत शुरुआत के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सकारात्मक दायरे में बना रहा. अंत में यह 404.89 अंक या 2.25 फीसद की बढ़त से 18,401.04 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 22 अगस्त को सेंसेक्स 407 अंक चढ़ा था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 124.05 अंक या 2.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,409.05 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 219.46 अंक या 2.06 प्रतिशत के लाभ से 10,849.51 अंक पर पहुंच गया.
रिजर्व बैंक द्वारा पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को सीधे डालर उपलब्ध कराने की पहल से आज कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 67.30 प्रति डालर तक पहुंच गया था. इससे पिछले सत्र में यह 68.85 डालर के निचले स्तर तक चला गया था. ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रख से यहां भी धारणा को बल मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.