12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद बढने के बाद नेट न्यूट्रिलिटी के सवाल पर एयरटेल जीरो से दूर हुई फ्लिपकार्ट

नयी दिल्ली : इंटरनेट के इस्तेमाल में सुविधा को लेकर सेवा प्रदाताओं द्वारा भेदभाव किए जाने के खिलाफ चल रही बहस के बीच आनलाइन खुदरा बाजार सेवा कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि वह एयरटेल की ‘एयरटेल जीरो’ सेवा से जुडने के लिए उस कंपनी के साथ बातचीत से हट रही है. फ्लिपकार्ट के एक […]

नयी दिल्ली : इंटरनेट के इस्तेमाल में सुविधा को लेकर सेवा प्रदाताओं द्वारा भेदभाव किए जाने के खिलाफ चल रही बहस के बीच आनलाइन खुदरा बाजार सेवा कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि वह एयरटेल की ‘एयरटेल जीरो’ सेवा से जुडने के लिए उस कंपनी के साथ बातचीत से हट रही है.
फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा ‘‘हम एयरटेल के साथ उसके मंच एयरटेल जीरो के लिए मौजूदा चर्चा से बाहर निकल जाएंगे. हम भारत में नेट निरपेक्षता के वृहत्तर मुद्दे के प्रति प्रतिबद्ध होंगे.’’ एयरटेल जीरो सेवा को नेट की निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताते हुए ऐसी योजनाओं का विरोध किया जा रहा है.
प्रवक्ता ने कहा ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में नेट निरपेक्षता की धारणा को माना जाए और सभी कंपनियों पर बराबरी से लागू हो चाहे उनका आकार जो भी या कैसी भी सेवा प्रदान करते हों. साथ ही किसी के साथ कोई भेद-भाव न हो.’’ नेट निरपेक्षता की मांग है कि इंटरनेट के जरिए हर तरह की सूचना के आदान प्रदान के मामले में समान बर्ताव होना चाहिए और ऐप्लिकेशन या कंपनी को भुगतान के आधार पर प्राथमिकता देना इस अवधारणा का उल्लंघन है.
पिछले सप्ताह पेश एयरटेल जीरो और एक खुला विपणन मंच है जिसके तहत ग्राहक को कुछ एप्लिकेशन मुफ्त डाउन लोड करने की सुविधा होगी. एयरटेल इसके लिए डटा शुल्क का पैसा ऐप्लिकेशन प्रदाता कंपनी से हासिल करेगी. देश भर के एक लाख से अधिक इंटरनेट उपभोक्ताओं ने दूरसचांर नियामक ट्राइ को नेट निरपेक्षता के समर्थन में लिखा है और एयरटेल जीरो प्लान के साथ जुडने की फ्लिपकार्ट की घोषणा की भी सोसल नेटवर्किंग साइटों पर जबरदस्त आलोचना हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें