नयीदिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक को अपनी और से कदम उठाने होंगे ताकि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाया जा सके बरना रुपया गिर कर 2014 के अंत तक 75 प्रति डालर तक चला जाएगा. यह बात बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच ने आज एक रपट में कही.बीओएफए–एमएल के मुताबिक रुपया हो सकता बहुत अधिक गिर चुका है लेकिन वह इसके ‘‘70 प्रति डालर की ओर अग्रसर होने यह 75 तक पहुंचने ओर भी सोच रही है. ’’
बीओएफए–एमएल ने कहा यदि यथास्थिति बरकरार रहती है तो विदेश में होने वाल एनडीएफ वायदा अनुबंधों के आधार पर मोटे तौर पर साल के आखिर तक रुपया 70 पर तक और 2014 तक 75 तक पहुंच सकता है.’ एनडीएफ विदेशों में होने वाले ऐसे विदेशी मद्रा वायदा सौदे होते हैं जिनमें डिलीवरी नहीं होती. रुपया कल के कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले 68.85 के स्तर पर पहुंच गया था जो बाद में 68.80 बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.