HDFC बैंक 300 नई शाखाएं खोलेगा, 2000 भर्तियां करेगा

चंडीगढ : एचडीएफसी बैंक ने आज कहा कि वह देश भर में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है और उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने विस्तार कार्य्रकम के तहत 1000 से 2000 लोग नियुक्त करने की योजना है.बैंक के कंटरी हेड (ब्रांच बैंकिंग) नवीन पुरी ने संवाददाताओं को यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 4:56 PM

चंडीगढ : एचडीएफसी बैंक ने आज कहा कि वह देश भर में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है और उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने विस्तार कार्य्रकम के तहत 1000 से 2000 लोग नियुक्त करने की योजना है.बैंक के कंटरी हेड (ब्रांच बैंकिंग) नवीन पुरी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमने नई शाखाएं खोलने के लिए अपनी योजनाएं मंजूरी के लिए रिजर्व बैंक को जमा कराई हैं. उन्होंने कहा कि बैंक की 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और इसमें कुछ अर्ध शहरी शाखाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि नई शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद 1000-2000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी. एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि देश के मौजूदा आर्थिक हालात से बैंक की शाखा विस्तार योजना प्रभावित नहीं होगी. एचडीएफसी बैंक की शाखाú की संख्या 30 जून 2013 को 3,119 थी.

रुपये में गिरावट संबंधी सवाल पर पुरी ने कहा कि प्रवासी भारतीय (एनआरआई) जमाओं के लिहाज से रुपये में गिरावट अच्छी है. हमने एनआरआई जमाओं में वृद्धि देखी है और यह संख्या उद्योग जगत से बेहतर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version