कोटक महिंद्रा बैंक 50,000 जूनियर खाते खोलेगा

जयपुर : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बच्चों के लिए अपने नए ‘कोटक जूनियर’ बचत खाता कार्यक्रम के तहत करीब 6,000 बैंक खाते खोले हैं और निकट भविष्य में उसकी योजना ऐसे 50,000 खाते खोलने की है.बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष महेश बालसुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह नई सेवा करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 6:27 PM

जयपुर : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बच्चों के लिए अपने नए ‘कोटक जूनियर’ बचत खाता कार्यक्रम के तहत करीब 6,000 बैंक खाते खोले हैं और निकट भविष्य में उसकी योजना ऐसे 50,000 खाते खोलने की है.बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष महेश बालसुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह नई सेवा करीब एक महीने पहले पेश की गई और इसको लेकर हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमने अभी तक करीब 6,000 बैंक खाते खोले हैं. हमारी योजना निकट भविष्य में 50,000 खाते खोलने की है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बच्चों को शुरुआत से बचत की आदत डालने को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बच्चों के खाते खोलने के लिए अभिभावकों के खाते होने जरुरी हैं. इसके साथ ही हमने एक 10 साल का आवर्ती जमा भी शुरु किया है जो बच्चों के लिए दीर्घकालीन वित्तीय बचत कार्यक्रम की पेशकश करेगा.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version