खुशखबरी! पेट्रोल 80 पैसे, डीजल 1.30 रुपया सस्ता
नयी दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर कमी की गयी है. पेट्रोल के दाम में 80 पैसा और डीजल के दाम में एक रुपया 30 पैसे की कमी की गयी है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने […]
नयी दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर कमी की गयी है. पेट्रोल के दाम में 80 पैसा और डीजल के दाम में एक रुपया 30 पैसे की कमी की गयी है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया गया है.
इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.20 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि डीजल 47.20 रुपये प्रति लीटर होगी. हालांकि राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले करों के बाद इसकी कीमतें अलग-अलग राज्यों में कुछ अलग-अलग होगी.
इसी माह में पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे की मामूली कमी हुई थी. डीजल में भी 1.21 रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी थी. इसके पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार दो बार बढ़ोतरी हुई थी. पहली बार 16 फरवरी को पेट्रोल 0.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.61 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ, जबकि एक मार्च को पेट्रोल की कीमत 3.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.09 रुपये प्रति लीटर बढ़ी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.