नेट निरपेक्षता : इंटरनेट डाट आर्ग से हटी क्लीयरट्रिप, फेसबुक बचाव में उतरी

नयी दिल्ली : इंटरनेट तक समान पहुंच या नेट निरपेक्षता को लेकर जारी आंदोलन को आज उस समय बडा बल मिला जब यात्री पोर्टल क्लीयरट्रिप व मीडिया कंपनी टाइम्स ग्रुप ने फेबसुक के इंटरनेट डाट आर्ग से हटने की घोषणा की. फेसबुक ने जहां अपनी पहल का बचाव किया है वहीं इंटरनेट का मुक्त रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:40 AM

नयी दिल्ली : इंटरनेट तक समान पहुंच या नेट निरपेक्षता को लेकर जारी आंदोलन को आज उस समय बडा बल मिला जब यात्री पोर्टल क्लीयरट्रिप व मीडिया कंपनी टाइम्स ग्रुप ने फेबसुक के इंटरनेट डाट आर्ग से हटने की घोषणा की. फेसबुक ने जहां अपनी पहल का बचाव किया है वहीं इंटरनेट का मुक्त रखने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई को भेजी गई याचिकों की संख्या लगभग आठ लाख हो गई है.

वहीं इंटरनेट व मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) ने ट्राई पर इस मुद्दे पर दूरसंचार कंपनियों के एजेंडे को आगे बढाने का आरोप लगाया है. ट्राई ने व्हाटसएप्प, स्काइप, वाइबर व गूगल टाक जैसी इंटरनेट आधारित व कॉलिंग सेवा प्रदाताओं तथा नेट निरपेक्षता पर नीतिगत ढांचा बनाने के लिए आम लोगों की राय व टिप्पणियां मांगी हैं.

यह सारा आंदोलन भारती एयरटेल व आरकाम जैसी कई दूरसंचार कंपनियों द्वारा कुछ ऐसी सेवाओं की घोषणाओं के कारण शुरु हुआ जिन्हें नेट निरपेक्षता की मूल अवधारणा के खिलाफ बताया जा रहा है. क्लीयरट्रिप ने कहा कि वह फेसबुक के प्लेटफार्म इंटरनेट डाट आर्ग से हट रही है. शेयर बाजारों में एयरटेल व आरकाम के शेयरों में गिरावट आई. टाइम्स ग्रुप ने नेट निरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए एक बयान में कहा है कि वह इंटरनेट डाट आर्ग से हट रहा है. इसके साथ ही उसने अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों सहित सभी प्रकाशकों से इस तरह के प्लेटफार्म से हटने की अपील की है.

टाइम्स ग्रुप के एक अधिकारी ने कहा,‘ हम नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हैं क्योंकि यह छोटी या बडी सभी कंपनियों के लिए निष्पक्ष, समान प्रदान करती है ताकि वे श्रेष्ठ सेवाएं तैयार कर ग्राहकों को पेश कर सकें.’ आनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता क्लीयरट्रिप ने आज इंटरनेट डाट आर्ग से हटने की घोषणा की. इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट ने नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए एयरटेल जीरो से हटने की घोषणा की थी. क्लीयरट्रिप ने ट्वीटर पर कहा है कि वह ‘इंटरनेट डाट आर्ग से हट रही है और नेट निरपेक्षता का समर्थन करती है.’ इंटरनेट डाट आर्ग फेसबुक की अगुवाई में बना संगठन है और भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस इसकी भागीदार है.

क्लीयरट्रिप के मुख्य विपणन अधिकारी सुब्रमणय शर्मा ने कहा,‘ नेट निरपेक्षता को जारी हालिया बहस से हमें इंटरनेट डाट आर्ग के बारे में अपने रख पर रककर सोचने को मिला है.’ उल्लेखनीय है कि फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने आज ही इंटरनेट डाट आर्ग कार्य्रकम की आलोचनाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि इंटरनेट डाट आर्ग व नेट निरपेक्षता साथ साथ चल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार दूरसंचार नियामक को इस बारे में अपने परामर्श पत्र पर 7-8 लाख टिप्पणियां मिली हैं. वहीं आईएएमएआई ने नेट निरपेक्षता का समर्थन किया है. ई कामर्स कंपनी जोमातो व स्नैपडील ने भी नेट निरपेक्षता का समर्थन किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version