एंड्रायड मोबाइल के बाद एंड्रायड एटीएम का आया जमाना, तेज, सुरक्षित व सस्ती भी होगी
नयी दिल्ली : आने वाले दिनों में हमारी एटीएम की तसवीर काफी हद तक बदल जायेगी. इसकी स्पीड तो बढेगी ही, साथ ही एटीएम से पैसा निकालना भी अधिक सुरक्षित हो जायेगा. इस नयी श्रेणी का एटीएम का नाम कल्पना रखा गया है. इस मशीन को एटीएम निर्माता कंपनी एनसीआइ इंडिया बना रही है.कंपनी को […]
नयी दिल्ली : आने वाले दिनों में हमारी एटीएम की तसवीर काफी हद तक बदल जायेगी. इसकी स्पीड तो बढेगी ही, साथ ही एटीएम से पैसा निकालना भी अधिक सुरक्षित हो जायेगा. इस नयी श्रेणी का एटीएम का नाम कल्पना रखा गया है. इस मशीन को एटीएम निर्माता कंपनी एनसीआइ इंडिया बना रही है.कंपनी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन धन योजना से इसे बल मिलेगा.
यह मशीन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जबकि मौजूदा मशीनें विंडोज पर काम करती हैं. इसमें खास सिक्यूरिटी फीचर होने के कारण गडबडी का भी खतरा कम रहेगा. इस मशीन के रखरखाव का खर्च भी 40 प्रतिशत कम आयेगा.
मशीन बनाने वाले कंपनी इसका पायलट प्रोजेक्ट इंडोनेशिया में लांच करेगी. इस मशीन के लगाये जाने के बाद पैसा निकालने में लोगों को समय भी बचेगा. इस मशीन का मेंटेनेंस भी आसान होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.