टीसीएस कर्मचारियों को देगी 2,628 करोड रुपए का बोनस
नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने आज कहा कि वह कर्मचारियों को 2,628 करोड रुपए का एकबारगी बोनस देगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीसीएस अगस्त 2004 में हुई कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की 10वीं वर्षगांठ पर कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन या एक बारगी बोनस […]
नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने आज कहा कि वह कर्मचारियों को 2,628 करोड रुपए का एकबारगी बोनस देगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीसीएस अगस्त 2004 में हुई कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की 10वीं वर्षगांठ पर कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन या एक बारगी बोनस प्रदान करेगी.
टीसीएस ने कहा कि कंपनी के लिए इस विशेष प्रोत्साहन की लागत 2,628 करोड रुपए होगी. वैश्विक स्तर पर जिन कर्मचारियों ने कंपनी में कम से कम एक साल काम किया है वे इस विशेष बोनस का भुगतान पाने योग्य होंगे. कंपनी के पास अक्तूबर से दिसंबर 2014 तिमाही में 3.18 लाख कर्मचारी थे.
बयान में कहा गया कि हर कर्मचारी को टीसीएस में उसके सेवा काल के हर साल के एक सप्ताह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. टीसीएस अगस्त 2044 में सार्वजनिक निर्गम लाई थी और शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई उसके बाद से कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सबसे अधिक पूंजीकरण वाली कंपनी बन गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.