मुंबई :आज भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 223.94 अंक यानी 0.78 फीसदी लुढ़ककर 28442.10 अंक पर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक गिरकर 8606 अंक पर बंद हुआ. बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए. इनमें 2.01 फीसदी से 1.45 फीसदी की कमी दर्ज की गयी.
बाजार का सुबह का हाल:
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी मामूली कमजोरी के साथ खुले. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स जहां 34 अंक नीचे था, वहीं निफ्टी 27 अंक नीचे पहुंच गया था. आज सेंसेक्स के सभी अहम सूचकांकों में गिरावट दिख रही है. सबसे ज्यादा गिरावट मिड कैप में दिख रही है.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में कल के कमजोर नतीजे के बाद टीसीएस के शेयरों में गिरावट दिख रही है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री के आज आने वाले संभावित अच्छे नतीजों को लेकर इसके शेयरों में उछाल दिख रही है.आज बैंक निफ्टी में भी गिरावट दिख रही है.
बाजार में टीसीएस, लूपिन, टेक महिंद्रा, विप्रो व अल्ट्राटेक सीमेंट आज टॉप लूजर बन कर उभरे हैं. इनके शेयर में तीन से डेढ प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है. वहीं, रिलायंस, सन फार्मा, हिंडाल्को, ओएनजीसी व केर्न इंडिया टॉप गेनर बन कर उभरे रहे हैं.
सेंसेक्स, निफ्टी, मामूली गिरावट, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.