रेलटेल कार्पोरेशन का अगले दो साल में दुगना कारोबार करने का लक्ष्य
कोलकाता:भारतीय रेलवे की दूरसंचार इकाई रेलटेल कार्पोरेशन दो साल में अपना कारोबार दोगुना करके इसे 1,000 करोड़ रुपये पहुंचाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी इसके लिए खुदरा ब्रॉडबैंड व टेलीप्रेजेन्स सेवाओं का विस्तार कर रही है. रेलटेल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर.के. बहुगुणा ने कल शाम यहां कहा ‘हमने अगले दो साल में […]
कोलकाता:भारतीय रेलवे की दूरसंचार इकाई रेलटेल कार्पोरेशन दो साल में अपना कारोबार दोगुना करके इसे 1,000 करोड़ रुपये पहुंचाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी इसके लिए खुदरा ब्रॉडबैंड व टेलीप्रेजेन्स सेवाओं का विस्तार कर रही है.
रेलटेल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर.के. बहुगुणा ने कल शाम यहां कहा ‘हमने अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है वित्त वर्ष 2014-15 में करीब 550 करोड़ रुपये था.’
बहुगुणा यहां कंपनी के नवीनतम उत्पाद टेलीप्रेजेन्स को प्रदर्शित करने आए थे. यह पूर्ण एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा है जो कंपनियों एवं सरकारी विभागों को किराया आधार पर उपलब्ध होगी.
इन सेवाओं के बारे में रेलटेल के निदेशक ए. शेषगिरि राव ने कहा ‘हमने पहले साल में टेलीप्रेजेन्स सेवाओं से 50 करोड़ रुपये शुल्क आय का लक्ष्य रखा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.