ऑयल इंडिया ने दो राज्‍यों में 54 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की

नयी दिल्‍ली : सरकारी क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्खनन कंपनी ऑयल इंडिया ने गुजरात और मध्य प्रदेश में अपनी 54 मेगावाट क्षमता वाली पवन बिजली परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दो राज्यों वाली इस परियोजना की 16 मेगावाट क्षमता की एक इकाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 4:08 PM
नयी दिल्‍ली : सरकारी क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्खनन कंपनी ऑयल इंडिया ने गुजरात और मध्य प्रदेश में अपनी 54 मेगावाट क्षमता वाली पवन बिजली परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दो राज्यों वाली इस परियोजना की 16 मेगावाट क्षमता की एक इकाई गुजरात के पाटन और 38 मेगावाट की दूसरी इकाई मध्य प्रदेश के चंदगढ में स्थित है.
इस परियोजना की कुल लागत 439 करोड़ रुपये है, जिसमें से गुजरात इकाई की लागत 126.5 करोड़ और मध्य प्रदेश इकाई की लागत 312.45 करोड़ रुपये है.
इस परियोजना की स्थापना के बाद कंपनी की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता (व्यावासायिक पवन उर्जा एवं सौर ऊर्जा परियोजना) 126.60 मेगावाट पर पहुंच गयी है.
कंपनी ने बताया कि पाटन परियोजना का परिचालन 26 मार्च को, जबकि चांदगढ की इकाई का परिचालन 31 मार्च को शुरू हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version