सेंसेक्स वृद्धि के आंकड़े से पहले शुरुआती कारोबार में 71 अंक लुढ़का
मुंबई : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़ों के आने से पहले बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 71 अंक लुढ़क गया.इसके अलावा कल की जोरदार तेजी के बाद सट्टेबाजों की मुनाफावसूली के कारण भी रझान प्रभावित हुआ. तीस शेयरों वाला सूचकांक 71.68 अंक या 0.39 प्रतिशत घटकर […]
मुंबई : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़ों के आने से पहले बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 71 अंक लुढ़क गया.इसके अलावा कल की जोरदार तेजी के बाद सट्टेबाजों की मुनाफावसूली के कारण भी रझान प्रभावित हुआ.
तीस शेयरों वाला सूचकांक 71.68 अंक या 0.39 प्रतिशत घटकर 18,329.46 पर आ गया. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 433 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी.
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज को सूचकांक निफ्टी भी 23.40 अंक या 0.43 प्रतिशत घटकर 5,385.65 पर आ गया.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.