उतार चढ़ाव भरे कारोबार के दोरान सोना चांदी कमजोर

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 5 रुपये की साधारण गिरावट दर्ज की गयी. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव सुस्त पड़ने से चांदी में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:38 AM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 5 रुपये की साधारण गिरावट दर्ज की गयी. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव सुस्त पड़ने से चांदी में भी गिरावट आई.

बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से बाजार धारणा प्रभावित हुई. न्यूयार्क में सोने के भाव 1196.90 डालर तक लुढ़करने के बाद सुधर कर 1203.30 डालर प्रति औंस तक जा पहुंचे. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27120 रुपये और 26970 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले. बाद में लिवाली समर्थन के अभाव में इसके भावक क्रमश: 26870 रुपये और 26720 रुपये तक नीचे जाने के बाद 5 रुपये की सामधारण हानि के साथ क्रमश: 27075 रुपये और 26925 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

इसी प्रकार गिन्नी के भाव 23600 रुपये तक नीचे जाने के बाद अंत में बिना किसी लाभ हानि के पूर्वसतर 23700 रुपये प्रति आठ ग्रमा अपरिवर्तित बंद हुए. खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 36800 रुपये किलो बंद हुए. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 255 रुपये की हानि के साथ 36455 रुपये किलो बंद हुए. वहीं लिवाली समर्थन मिलने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 56000:57000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version