भारत में 1,500 लोगों की भर्तियां करेगी ओपस
नयी दिल्ली : पेमेंट टेक्नोलाजी कंपनी ओपस कंसल्टिंग भारत में अगले तीन साल में 1,500 नयी भर्तियां करेगी, जिससे यहां उसके कर्मचारियों की संख्या बढकर 2,500 हो जाएगी. कंपनी का इरादा डिजिटल पेमेंट, एनालिटिक्स व अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करने का है. इसके अलावा कंपनी अमेरिका में भी 200 लोगों की नियुक्ति करेगी. ओपस अपना […]
नयी दिल्ली : पेमेंट टेक्नोलाजी कंपनी ओपस कंसल्टिंग भारत में अगले तीन साल में 1,500 नयी भर्तियां करेगी, जिससे यहां उसके कर्मचारियों की संख्या बढकर 2,500 हो जाएगी. कंपनी का इरादा डिजिटल पेमेंट, एनालिटिक्स व अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करने का है.
इसके अलावा कंपनी अमेरिका में भी 200 लोगों की नियुक्ति करेगी. ओपस अपना मुख्यालय हाल में पुणे से शिकागो, अमेरिका लेकर गई है. फिलहाल उसके कर्मचारियों की संख्या 800 है. इनमें से 650 लोग भारत में चेन्नई व पुणे केंद्रों व शेष अमेरिका में कार्यरत हैं.
ओपस कंसल्टिंग साल्यूशंस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद रामकृष्णन ने कहा, भारत हमारे परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यहां हम अपनी टीम का विस्तार कर रहे हैं. 2018 तक हमारे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,500 हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.