मार्च में नियुक्तियां 18 प्रतिशत बढीं : रिपोर्ट
नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार मार्च महीने में नियुक्ति गतिविधियों में 18 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई और सबसे अधिक नियुक्तियां आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में हुई. टाइम्स जाब्स डॉटकाम ने अपने रोजगार सूचकांक रिक्रूटेक्स में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार आलोच्य महीने में आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में पेशेवरों की […]
नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार मार्च महीने में नियुक्ति गतिविधियों में 18 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई और सबसे अधिक नियुक्तियां आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में हुई.
टाइम्स जाब्स डॉटकाम ने अपने रोजगार सूचकांक रिक्रूटेक्स में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार आलोच्य महीने में आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में पेशेवरों की मांग में सबसे अधिक 31 प्रतिशत वृद्धि रही.
इस दौरान पेट्रोकेमिकल्स, तेल एवं गैस, बिजली, यात्रा व हास्पिटेलिटी क्षेत्रों में नियुक्तियों में वृद्धि 16 से 19 प्रतिशत रही. timesjobs.com के सीओओ विवेक मधुकर ने कहा, भारती अर्थव्यवस्था में वृद्धि से बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारत में रुचि बढी है जिससे पेशेवरों की मांग बढ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.