अप्रैल में 100 टन तक पहुंच सकता है सोने का आयात : जीजेएफ

मुंबई : देश में सोने का आयात इस महीने पिछले साल की तुलना में करीब 89 प्रतिशत बढकर 100 टन से अधिक पहुंच जाने का अनुमान है. इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी तथा रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिया जाना है. आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के आंकडों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 2:57 PM

मुंबई : देश में सोने का आयात इस महीने पिछले साल की तुलना में करीब 89 प्रतिशत बढकर 100 टन से अधिक पहुंच जाने का अनुमान है. इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी तथा रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिया जाना है. आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के आंकडों के अनुसार पिछले साल अप्रैल में सोने का आयात 53 टन था.

जीजेएफ के नये अध्यक्ष मनीष जैन ने यहां कहा, ‘अबतक हमने करीब 100 टन सोने का आयात किया है. इसीलिए हमारा आयात 100 टन से थोडा अधिक रहने का अनुमान है.’ उन्होंने कहा कि हालांकि मार्च की तुलना में आयात कम होगा. पिछले महीने 159.5 टन सोने का आयात किया गया.

इसका कारण आभूषण निर्माताओं द्वारा अक्षय तृतीया की तैयारी तथा शादी विवाह के लिये माल जमा करना था. उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में 72.5 टन सोने का आयात किया गया था. चालू वर्ष के पहले तीन महीने में देश ने 286.2 टन सोने का आयात किया जो पिछले साल इसी अवधि में 137.5 टन था.

Next Article

Exit mobile version