”ई-समीक्षा” के जरिए अब रेल परियोजनाओं की होगी आनलाइन निगरानी

नयी दिल्ली : रेल बजट के प्रस्तावों समेत विभिन्न मौजूदा परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के उद्देश्य से रेलवे ने आज एक आनलाइन निगरानी प्रणाली ई-समीक्षा पेश की. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस प्रणाली को पेश करने के बाद यहां कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है और हर परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 4:10 PM

नयी दिल्ली : रेल बजट के प्रस्तावों समेत विभिन्न मौजूदा परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के उद्देश्य से रेलवे ने आज एक आनलाइन निगरानी प्रणाली ई-समीक्षा पेश की. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस प्रणाली को पेश करने के बाद यहां कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है और हर परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी वास्तविक समय के आधार पर की जा सकती है.

एनआईसी द्वारा डिजाइन किए गए इस साफ्टवेयर का उपयोग फिलहाल मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य मंत्रालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की निगरानी और अनुवर्ती बैठकों के लिए किया जाता है. प्रभु ने कहा ‘हम हर परियोजना की प्रगति की निगरानी करना चाहते हैं चाहे वह छोटी हो या बडी क्योंकि हम संसद और जनता के लिए उत्तरदायी हैं.’

ई-समीक्षा का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों और निदेशक मंडल की बैठकों के निर्णयों पर आगे की कार्रवाई पर निगाह रखने में किया जा सकता है. प्रभु ने कहा कि हर पहलू को देखते हुए इस प्रणाली को बराबर उन्नत करना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version