Kotak ने ING Vysya के शेयरधारकों को 13.92 करोड शेयर किये आवंटित
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कहा कि उसने आईएनजी वैश्य बैंक के शेयरधारकों को 13.92 करोड शेयर आवंटित किये हैं. कोटक महिन्द्रा बैंक ने यह कदम आइएनजी वैश्य बैंक के खुद में विलय के सौदे के तहत उठाया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की […]
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कहा कि उसने आईएनजी वैश्य बैंक के शेयरधारकों को 13.92 करोड शेयर आवंटित किये हैं. कोटक महिन्द्रा बैंक ने यह कदम आइएनजी वैश्य बैंक के खुद में विलय के सौदे के तहत उठाया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह आइएनजी वैश्य बैंक का 15,000 करोड रुपये मूल्य के शेयर सौदे में अधिग्रहण करेगा.
बैंक ने बीएसइ से कहा है कि इसके तहत ही उसकी विलय आवंटन समिति ने 13.92 करोड शेयर आवंटित किये हैं. इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने बैंक में विदेशी निवेश की सीमा को बढाकर 55 प्रतिशत करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) से संपर्क किया है.
इस समय विदेशी निवेशकों की कोटक बैंक में कुल मिलाकर 48.55 प्रतिशत अंशधारिता है जबकि म्यूचुअल फंड, संस्थानों और खुदरा निवेशकों के पास कुल 17.54 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशक भारतीय बैंकों में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी स्वत: मार्ग से ले सकते हैं जबकि इससे अधिक हिस्सेदारी के लिए उन्हें एफआइपीबी की मंजूरी लेनी होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.