11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन की गिरावट के बाद संभला बाजार, 214 अंक चढकर सेंसेक्‍स 27,890 पर

मुंबईःबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पांच दिन की गिरावट क बाद संभल गया है. आज दिनभर के उतार चढाव के बाद सेंसेक्‍स 214.09 अंक की तेजी के साथ 27,890.13 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51.95 अंक चढकर 8,429.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में लगातार की मार […]

मुंबईःबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पांच दिन की गिरावट क बाद संभल गया है. आज दिनभर के उतार चढाव के बाद सेंसेक्‍स 214.09 अंक की तेजी के साथ 27,890.13 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51.95 अंक चढकर 8,429.70 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारी सत्र में लगातार की मार झेल रहे शेयर बाजार की शुरुआता आज अच्छी रही. सेंसेक्स 116अंक की बढ़त के साथ 27792 अंक पर बना हुआ है. वही निफ्टी भी 29 अंक की बढ़त के साथ 8402 अंक पर है. बिकवाली के बाद आज मिडकैप और स्मॉलकैप केप के शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है. कल जा मिडकैप के शेयरों मे गिरावट देखी जा रही थी

वहीं आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. कई शेयरों पर कल बाजार ने अपनी बढ़त बनायी है जिसका फायदा आज मिल रहा है.
बंबई शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी था और सेंसेक्स 210.17 अंक टूटकर 27,676.04 अंक पर आ गया था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ था.
विदेशी कोषों की निकासी व कंपनियों की आमदनी को लेकर चिंता के बीच खास कर फार्मा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली बढ गयी थी. कारोबारियों ने कहा कि पिछली तारीख से कराधान को लेकर विदेशी निवेशकों की चिंता बनी हुई है. आज की बढ़त से कारोबारियों को थोड़ी राहत मिलेगी नये निवेशकों के लिए आज का दिन नयी ऊर्जा लेकर आये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें