रुपये की चाल,एफआईआई के रुख से तय होगी बाजार की दिशा

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह रुपये की चाल, विदेशी निधियों का रुख शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे.इसके अलावा वाहन और सीमेंट कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की निगाह रहेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों की कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 11:34 AM

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह रुपये की चाल, विदेशी निधियों का रुख शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे.इसके अलावा वाहन और सीमेंट कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की निगाह रहेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों की कंपनियां अगस्त के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़ों की घोषणा करेंगी. बोनान्जा पोर्टफोलियो लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, शुक्रवार को निफ्टी में काफी उतार चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला हालांकि यह अंत में सकारात्मक रुख लिये 5,450 अंक के स्तर से उपर बंद हुआ. निकट अवधि के लिए यह सकारातमक है हालांकि आगे तेजी जारी रहे इसके लिए निफ्टी को 5,500 अंक के स्तर से उपर रहना होगा. उन्होंने आगे कहा कि साप्ताहिक सूची तेजड़िया रुख रहने का संकेत देती है, हालांकि इसकी पुष्टि केवल तभी होगी जब निफ्टी 5,530 अंक के स्तर से उपर पहुंचेगा.


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संसद में रुपये की गिरावट को रोकने और आर्थिक वृद्धि दर को फिर रफ्तार देने के आश्वासन से शुक्रवार को रुपये में तेजी आई जिसके बाद डालर के मुकाबले रुपया 65.70 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा, विनिमय दर में अचानक आई गिरावट निश्चित तौर पर झटका है लेकिन हम पूंजी नियंत्रण अथवा सुधारों को पलटने के बजाय अन्य उपायों के जरिये निश्चित रुप से इसे दूर करेंगे. उन्होंने कहा, कुछ हद तक अवमूल्यन अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि यह हमें हमारा निर्यात बढ़ाने में और आयात को हतोत्साहित करने में मदद करेगा. पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 2,000 करोड़ रुपये की निकासी की. सोमवार को बाजार आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है जो शुक्रवार को कारोबार के बाद घोषित किए गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version