भारती साफ्टगेम्स मोबाइल गेमिंग बाजार में उतरी
नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम भारी साफ्टबैंक मोबाइल (बीएसबी) गेमिंग बाजार में उतर गई है. कंपनी ने टाइनी मुगल गेम्स पेश किया है और इस साल के अंत तक उसका अपने यूजर्स का आधार 10 लाख से अधिक पर पहुंचाने का है. बीएसबी के उत्पाद एवं रणनीति प्रमुख […]
नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम भारी साफ्टबैंक मोबाइल (बीएसबी) गेमिंग बाजार में उतर गई है. कंपनी ने टाइनी मुगल गेम्स पेश किया है और इस साल के अंत तक उसका अपने यूजर्स का आधार 10 लाख से अधिक पर पहुंचाने का है.
बीएसबी के उत्पाद एवं रणनीति प्रमुख कविन भारती मित्तल ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमने पहली दो गेम्स सांगक्वेस्ट और शिवा पेश की हैं. अगले साल मार्च तक हमारे पास पांच गेम्स का पोर्टफोलियो होगा.’’ भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र कविन ने कहा कि कंपनी युवाओं को लक्ष्य कर चल रही है और उसका इरादा साल के अंत तक 1.2 करोड़ युवाओं में से 10 प्रतिशत तक पहुंचने का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.