PVR ने 4D सिनेमा प्रौद्योगिकी के लिए गठजोड़ किया
नयी दिल्ली : मल्टीप्लेक्स सिनेमा चलाने वाली पीवीआर ने आज कहा कि उसने देश में 4डी सिनेमा व्यूइंग प्रौद्योगिकी लाने के लिए लास वेगास की कंपनी सीजे 4डीप्लेक्स से हाथ मिलाया है. कंपनी के बयान में कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 4डीएक्स प्रौद्योगिकी वाला मल्टीप्लेक्स लाजिक्स सिटी सेंटर, नोएडा में स्थापित होगा. […]
नयी दिल्ली : मल्टीप्लेक्स सिनेमा चलाने वाली पीवीआर ने आज कहा कि उसने देश में 4डी सिनेमा व्यूइंग प्रौद्योगिकी लाने के लिए लास वेगास की कंपनी सीजे 4डीप्लेक्स से हाथ मिलाया है.
कंपनी के बयान में कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 4डीएक्स प्रौद्योगिकी वाला मल्टीप्लेक्स लाजिक्स सिटी सेंटर, नोएडा में स्थापित होगा. इसमें 15 स्क्रीन होंगी.
इस प्रौद्योगिकी में मोशन, हवा, वाइब्रेशन, बारिश, धुंआ जैसे फीचर होते हैं. उल्लेखनीय है कि पीवीआर इस समय 44 शहरों में 106 सिनेमा चला रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.