11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

155 अंक टूटकर सेंसेक्‍स ने 28000 के स्‍तर को गंवाया, निफ्टी भी टूटा

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज दिनभर बढत के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्‍स आज फिर से 155.11 अंक गिरकर 27,735.02 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.40 अंक घटकर 8,398.30 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों की […]

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज दिनभर बढत के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्‍स आज फिर से 155.11 अंक गिरकर 27,735.02 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.40 अंक घटकर 8,398.30 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स कल बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था और आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स ने 28000 के स्‍तर को पार किया था.

सुबह का हाल

वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आयी है. आज शुरुआती कारोबार में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 158 से अधिक अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही सेंसेक्‍स ने एक बार फिर 28000 के स्‍तर को पार कर लिया है.

सेंसेक्‍स अभी 158.42 अंकों की बढ़त के साथ 28,048.55 पर दिखा रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 58 अंकों की बढ़त के साथ 8,488 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रही है.

मिडकैप 127 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो स्‍मॉलकैप में 99 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, टाटा पावर, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है.

जबकि केर्न इंडिया, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, वेदांता और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में में 2.2-0.1 फीसदी की गिरावट आई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें