जोमाटो और उबर के बीच हुआ वैश्विक समझौता
नयी दिल्ली : आनलाइन रेस्तरां गाइड जोमाटो और टैक्सी सेवा से जुडे ऐप उबर ने वैश्विक समझौता किया है ताकि उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकें जहां उनकी खाना खाने की योजना है. दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि जोमाटो, उबर की सुविधा जोमाटो ऐप पर प्रदान करेगी […]
नयी दिल्ली : आनलाइन रेस्तरां गाइड जोमाटो और टैक्सी सेवा से जुडे ऐप उबर ने वैश्विक समझौता किया है ताकि उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकें जहां उनकी खाना खाने की योजना है. दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि जोमाटो, उबर की सुविधा जोमाटो ऐप पर प्रदान करेगी जिससे उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक करा सकेंगे जहां वे खाना खाने जाना चाहते हैं.
कंपनी ने कहा ‘जोमाटो के उपयोक्ताओं को यह सुविधा 13 देशों – भारत, आस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपीन, पुर्तगाल, कतर, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के 27 शहरों में उपलब्ध है.’ जोमाटो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी पंकज चड्ढा ने कहा ‘इस भागीदारी से बाहर खाना और आसान हो जाएगा क्योंकि जोमाटो ऐप बिना बाधा के उबर सेवाओं से जुडेगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.